सुनहरा अवसर

अनुभव के आधार पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों / प्रेक्टिसनर्स तथा मेडिकल क्षेत्र (Medical field ) में स्वरोजगार प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं आपके लिए NIOS, मा. स. वि. मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन ( published in part I Sec. of No. 42 of the Gazette of India on 20th October 1990 ) के उपरान्त व्यावसायिक स्वास्थ्य पैराचिकित्सान्तर्गत (Vocational health & paramedical) - एलोपैथी (Community Health ), आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए गए हैं | जो संपूर्ण भारत/ राज्यों में मान्य एवं अधिकृत है | उक्त योग्याताधारी भारत सरकार, राज्य सरकार, न्यायालय आदेशानुसार नीम - हकीम, झोला छाप एवं अपराधी की श्रेणी में नहीं माने जाएंगे | सभी आदेशों की फाइल संस्थान के कार्यालय में उपलब्ध है |

HOD Photo

Dr. P.S. Meena

HOD's Message
  • क्या आप जानते है अन्नदाता गाँवों में रहता है?
  • क्या आप जानते है ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं संतोषजनक नहीं है?
  • क्या आप जानते है देश में लाखों लोग गैर कानूनन, अवैध/ अनाधिकृत स्वास्थ्य सेवाऐं कर रहे हैं?
  • क्या आप जानते है अगले 100 वर्ष में भी विशेषज्ञ डॉक्टर्स गाँवों में नहीं जा पायेगे?
  • क्या आप अनुभव के आधार पर प्रेक्टिस कर रहे है ? तो आइये सरकार आपको Training करवाकर अधिकृत (Certified) करना चाहती है।
  • क्या आप जानते है, अवश्य जानिये।
  • भारत सरकार एवं राज्य सरकार अपने स्तर पर सरकारी व्यवस्थाओं द्वारा सबके लिये स्वास्थ्य के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकती है।
Reade More
Director Picture

Dr. Vijay Bhusan Sharma

Director's Message
  • क्या आप स्वास्थ्य सेवाओं में आना चाहते है?
  • क्या आप परिवार, समाज, राष्ट्र को स्वस्थ देखना चाहते है?
  • क्या आप अपनी और परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाना चाहते हैं?
  • क्या आप जानते है स्वास्थ्य सेवा कार्य जीवन पर्यन्त चलता है, व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं होता?
  • तो हम आपके साथ है। क्या आपने 10वीं/12वीं पास कर ली है?
  • तो हम आपके साथ है। क्या आपने 10वीं/12वीं पास कर ली है? तो प्रतिशत अंक और उम्र की परवाह नहीं करे।
  • तो आइये मेडिकल एण्ड हैल्थ (Medical & Health) के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाऐ है। आपका स्वागत है।
Read More

सामान्यत: पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

कोर्स करने व रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप नीम हकीम झोलाछाप, क्रिमिनल अपराधी नहीं माने जाएंगे तथा निजी “ जन स्वास्थ्य सेवा केंद्र / Health Care Center “ खोलकर सरकारी प्रावधानानुसार प्राथमिक उपचार व उपयुक्त चिकित्सा उपलब्ध करा सकेंगे | स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम ,स्वास्थ्य केंद्रों में भी कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे |

1. अनुभवी मेडिकल प्रैक्टिसनर जिनके पास कोई सरकारी सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री नहीं है तथा जिन्हें नीम हकीम झोलाछाप तथा क्रिमिनल अपराधी माना जा रहा है | 2. नए लोग जो चिकित्सा क्षेत्र में स्वरोजगार चाहते हैं| 3. अन्य चिकित्सा पद्धतियों के डॉक्टर नर्स एवं फार्मासिस्ट(BAMS,BHMS,BUMS,BNYS,BPT,Bsc Nursing,GNM,B Pharma, D Pharma) जो निर्धारित एलोपैथिक मेडिसिन को चिकित्सा सेवाओं में प्रयोग करना चाहते हैं इन सभी के लिए सुनहरा अवसर है|

हां, यह कोर्स संपूर्ण भारत में मान्य है क्योंकि गजट नोटिफिकेशन ( published in part I Sec. of No. 42 of the Gazette of India on 20th October 1990 राजपत्र ) के उपरांत (NIOS) मा. स. वि. म. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं संपूर्ण भारत में मान्य एवं अधिकृत है गजट नोटिफिकेशन होने के कारण सभी न्यायालयों में कानून संरक्षण प्राप्त है आप जन स्वास्थ्य रक्षक के रूप में कार्य कर सकेंगे |

अगर आप संस्थान में आकर प्रवेश लेते हैं तो आपका स्वागत है या ऑनलाइन प्रवेश लेने की प्रक्रिया लिंक पर क्लिक कर प्रवेश फार्म की पूर्ति करके सबमिट(Submit) करें तथा फीस संस्थान के खाते में जमा करा देवें अथवा संस्थान के मोबाइल(9982409761 / 7023797979) या Email(mansama.training53@gmail.com) पर चाहे गए आवश्यक प्रपत्र फोटो आदि भेजकर भी प्रवेश ले सकते हैं

नहीं, पाठ्यक्रमों के अध्ययन हेतु आपको पुस्तकें खरीदनी नहीं पड़ेगी क्योंकि - NIOS MHRD Govt of India के सभी कोर्सेज की पुस्तकें (Books) पाठ्यक्रम के अनुसार बहुत ही सुंदर व व्यवस्थित ढंग से प्रिंट करवाई गई है जो आपको निशुल्क प्रदान की जाएगी| CMS & ED कोर्स हेतु भी WHO द्वारा प्रिंटेड बुक्स प्रदान की जाएगी|

नहीं - स्वरोजगार परक(Vocational) होने के कारण इन कोर्सेज की पास होने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है |

इन कोर्सेज के अध्ययन में क्लीनिकल प्रैक्टिकल हेतु घंटों (Study Hours) का सरकार द्वारा प्रावधान किया गया है | नियमित प्रक्रिया नहीं होकर के सुविधानुसार है अतः कोई भी व्यक्ति कोई भी कार्य करता हुआ इन कोर्सेज को कर सकता है साथ ही स्वरोजगार परक (vocational) होने के कारण उम्र की भी कोई बाध्यता नहीं है |

हां, दोनों कोर्स एक साथ करने अनिवार्य है क्योंकि CCCH भारत सरकार तथा CMS & ED, WHO Guideline द्वारा प्रायोजित हैं एक साथ करने से आप द्वारा प्रयोग की जाने वाली एलोपैथिक मेडिसिन की संख्या बढ़ेगी तथा डिप्लोमा / सर्टिफिकेट भी अलग-अलग प्राप्त होंगे | कर्तव्यों एवं अधिकारों में भी इजाफा होगा|

भारत सरकार के यह कोर्स करने के बाद आप जिस भी चिकित्सा पद्धति में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा प्राप्त करेंगे उसी चिकित्सा पद्धति में विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे तथा नीम - हकीम, झोलाछाप,एवं अपराधी की श्रेणी में नहीं माने जाएंगे |

उत्तर: कोई भी 12वीं पास व्यक्ति भारत सरकार द्वारा प्रायोजित YTT (Yoga Teacher Training ) कोर्स करके कहीं पर भी योग शिक्षक( Yoga Teacher) के रूप में कार्य कर सकता है | किसी भी विषय से स्नातक (Graduate) व्यक्ति राजकीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित PGDYT (Post Graduate Diploma in Yoga Therapy) पीजी डिप्लोमा करने के बाद सरकारी, गैर सरकारी, विदेशों(Forgien) में योग शिक्षक के रूप में नियुक्ति (appointment) प्राप्त कर सकता है एवं सेवाएं दे सकता है |

Popular Courses

उपरोक्त कोर्स मा.सं.वि.मं.,भारत सरकार (रा.मु.वि.सं.) द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य पैरा चिकित्सा अन्तर्गत करवाये जा रहे है। योग्यताधारी कोर्स करने के बाद सम्पूर्ण देश में भारत सरकार के प्रावधानानुसार कार्य कर सकता है। सरकार द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तके तैयार करवाई गई है। जिसमें आपके रोजगार अवसर भी लिखित में दिये गये है। प्रवेश हेतु उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। अनुभवी स्वास्थ्यकर्मीयों को । विशेष सुविधायें उपलब्ध है। आप कोर्स करने के बाद सरकारी आदेशानुसार नीम-हकीम, झोला छाप नहीं कहलाओगे, कानूनन कार्य कर सकते है

Above Course are organised by MHRD, Govt of India (NIOS) under Vocational Health and Para Medical system. After complete the course you can work anywhere in India as per norms of Govt of India. Indian Govt. published books according to syllabus and give information of Job Opportunities in written in books. There is no age limit for doing theses courses. Special facilities also provided to experienced persons of these fields. By Govt of India’s order you can do work according to norms after complete above course, you are not included in quacks (Neem-Hakim, Jhola Chhap).

www.mhrd.gov.in www.nios.ac.in AVI NO. : 670046

Our Clinical/Practical Training Center