B.S.S
- Home
- B.S.S
BSS -Bharat Sevak Samaj( भारत सेवक समाज)
A National Development Agency Promoted by Planning Commission, Govt. of India
32, Gadhi Road, Tambaram (W), Chennai- 600 045, India, H.O.- Delhi
Started at the instance of Planning Commission, Government of India with the object of enabling individual citizen to contribute, in the form of an organized co-operative effort to the implimentation of the National Development Plan. The Constitution and functioning of Bharat Sevak Samaj is approve unanimously by the Indian Parliament.
भारत सेवक समाज, भारत की संसद एवं योजना आयोग द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में प्रथम पंचवर्षीय योजना सन् 1952 में राष्ट्र निर्माण हेतु भारत सेवक समाज की स्थापना की गई। तब से समाज अनेक क्षेत्रों में कार्य करता हुआ बेरोजगारों को स्वरोजगार प्राप्त हो, ग्रामीण भारत के विकास को ध्यान में रखते हुये व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत अनेक विधाओं यथा इंजिनियरिंग, कम्प्यूटर, कृषि, वाणिज्य, मैनेजमेंट, पशु चिकित्सा, आयुर्वेद, होम्योपैथी, मेडिकल, अलाइड हैल्थ साइंसेज (Engineering, Computer, Agriculture, Commerce, Management, Veterinary, Ayurveda, Homeopathy, Para Medical, Allied Health Science) के कोर्सेज करवाये जा रहे है। देश में लाखों शिक्षार्थियों ने यहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार प्राप्त किया है। कई राज्यों में सरकारी सेवाओं में भी अवसर प्राप्त हो रहा है। भारत सेवक समाज की सफलता एवं प्रतिष्ठा के कारण आज सम्पूर्ण भारत में लगभग 9000 शैक्षणिक संस्थान कार्यरत है. जिनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज तक करवाये जा रहे है। जिसमें प्रवेश लेकर आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। भारत वर्ष में भारत सेवक समाज को बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जाना जाता है, जिसने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा की है।
Bharat Sevak Samaj is the National Development Agency, Promoted by the Planning Commission, Government of India. BSS is constituted in the year 1952, by the Indian Parliament, under the presidentship of pandit Jawaharlal Nehru, then undertake the various development activities that can cater to the national rejuventaion through social development.
As part of the national rejuvenation policy, BSS has entered into all fields of activities which can enhance the living standards of the society. The main focus of all these programmes is the development and tapping of human resources, which play a vital role of the national development. Vocational education programmes/skill up gradation programmes is one of the major activities of BSS, since 1952, in various parts of India,
हमारा Affiliation No. -Raj/033 है। अधिक जानकारी हेतु वेवसाईट www.bssve.in देखे।