HOD's Message
- Home
- HOD's Message
HOD's Message
हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य है 'सबके लिये स्वास्थ्य (Health for All) जनसंख्या में तीव्रता से वृद्धि, गरीवी. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों की कमी आदि के कारण अनवरत यह महसूस किया जाता है कि जन समुदाय में से उन संभावित शिक्षार्थियों को औपचारिक रूप से प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी सहयोग देकर उपयुक्त देखरेख कर सके और जन-समुदाय को उचित परामर्श व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों (Health for All) में सक्रिय भागीदारी करके एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य प्रदाता (Multipurpose Health Facilitator) के रूप में कार्य कर सकते है।
संस्थान में नियमित अध्ययन एवं हॉस्पिटल्स में क्लिनिकल-प्रेक्टिकल ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करनी ही होगी, यह सफलता का सूत्र है। संस्थान में व्यावसायिक शिक्षान्तर्गत (Vocational Education) बहुउद्देशीय स्वास्थ्य प्रदाता (Multipurpose Health Facilitator) /प्राथमिक चिकित्सा एवं नर्सिंग (First Aid & Nursing) / आयुर्वेद थेरेपी (Ayurveda Therapy) /होम्योपैथ डिस्पेन्जिंग (Homeopath Dispensing) /पंचकर्म आयुर्वेद (Panchkarma Ayurveda) /योग (Yoga) / जीवन विज्ञान (Life Science) /नेत्र टैक्निशियन (Eye Technician) /दंत टैक्निशियन (Dental Technician) / ऑपरेशन थियेटर टैक्नोलॉजी (Operation Theater) / लैव डाइग्नोस्टिक टैक्नोलॉजी (Lab & Diagnostic) / ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Village Health Worker) /प्राकृतिक चिकित्सक (Naturopathy Doctor) आदि अनेक प्रकार के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट (Diploma, Certificate) कोर्सेज उपलब्ध है, जिनमें प्रवेश लेकर आप अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आपको विश्वास दिलाता हूँ।